संसद में साध्वी पर लगातार तीसरे दिन घमासान जारी रहा. प्रधानमंत्री ने आज लोकसभा में भी सफाई दी. उन्होंने साफ किया कि साध्वी माफी मांग चुकी हैं, अब शांत हो जाइये, काम कीजिए और करने दीजिए. लेकिन बिफरा विपक्ष चुप होने को तैयार नहीं. कांग्रेस की ओर से तो खुद राहुल गांधी ने ही कमान सभाल रखी थी. मुंह पर काली पट्टी बांधकर विरोध के लिए उतरे थे कांग्रेस उपाध्यक्ष.
Halla Bol episode of 5th December 2014