अमृतसर में चल रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन में शिरकत करने आए सभी 45 देशों के प्रतिनिधियों ने आतंक के खिलाफ कदम उठाने की जरूरत पर बल दिया. अफगानिस्तान ने PAK का नाम लेकर कहा है कि वो अपने देश में आतंक के खिलाफ कदम उठाए. वहीं पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद को हर हाल में हराना होगा.
halla bol episode of 4th december 2016 on afganistan and india statement against terrorism during heart of asia conference at amritsar