scorecardresearch
 
Advertisement

धर्म-परिवर्तन के खिलाफ कानून बनेगा!

धर्म-परिवर्तन के खिलाफ कानून बनेगा!

जिस देश के सीने में धर्म के नाम पर ना जाने कितने घाव आज भी हरे हैं. आज उसी देश में एक बार फिर धर्म का मुद्दा सबसे बड़ा हो गया है. संसद में सरकार बहस का इस वक्त जवाब दे रही है तो वहीं हम ससंद से बाहर आज धर्म संसद लेकर हाजिर हैं. मुद्दा यूपी में चल रहे धर्माँतरण का है जिसपर बवाल बढ़ने के बाद संसदीय कार्य मंत्री वैकैया नायडु ने सुझाव दिया है. सुझाव ये कि क्यों ना देश में धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बना दिया जाए.

Halla Bol episode of 11th December 2014

Advertisement
Advertisement