क्या लॉकडाउन 5.0 में जिंदगी होगी लाइव. इन सवालों का जवाब मिलने में अभी वक्त है. लेकिन मंथन जोर शोर से शुरु हो चुका है. मुख्यमंत्रियों से बात करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी दी और उनके साथ चर्चा की. बताया जा रहा है कि गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को राज्यों के रुख के बारे में जानकारी दी. गुरुवार को अमित शाह ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की थी और लॉकडाउन को लेकर उनके सुझाव सुने थे. कई शहर देश में कोरोना के हॉट सेंटर बन चुके हैं. इस बार फोकस उन शहरों पर हो सकता है जिनकी वजह से 70 फीसदी कोरोना के मामले देश में आ रहे हैं. देखिए लॉकडाउन 4.0 के पार क्या है हल्ला बोल में अंजना ओम कश्यप के साथ.