scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: कोरोना को हराने वाले मुल्कों की थी क्या रणनीति, बताएंगे 5 देशों के डॉक्टर

हल्ला बोल: कोरोना को हराने वाले मुल्कों की थी क्या रणनीति, बताएंगे 5 देशों के डॉक्टर

कोरोना ने पूरी दुनिया की हालत पस्त कर दी है. हमारे देश में भी पिछले 14 दिनों से लॉकडाउन है. इसके बावजूद कोरोना के मामले बढ रहे हैं, हालांकि स्पीड दूसरे देशों के मुकाबले कम है. लेकिन हमारे सामने जापान और दक्षिण कोरिया जैसे वो देश हैं जिन्होंनें सख्ती के तमाम उपायों और लोगों के सहयोग से कोरोना पर जीत हासिल कर ली है. ये विश्व का कोरोना के खिलाफ जंग है और इसमें फतह या मात का फैसला हर मुल्क के आंकड़ों के हिसाब से बना कोरोना ग्राफ कर रहा है. जिसने इस ग्राफ को बेहिसाब ऊपर भागने से रोक दिया यानि रुख नीचे की तरफ मोड़ दिया, जीत उसकी कहलाएगी. अब यही ग्राफ बता रहा है कि भारत के लिए ये लड़ाई एक कठिन मोड़ पर है. आज हल्ला बोल में चर्चा भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों पर.

Advertisement
Advertisement