scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: सावधानी के संग, कोरोना से जंग!

हल्ला बोल: सावधानी के संग, कोरोना से जंग!

कोरोना को लेकर गैर जरुरी दहशत और खौफ है. दहशत उतनी ही होनी चाहिए कि हम दूसरों को इसके कहर से बचा सकें. मशहूर गायक कनिका कपूर विदेश से लौटीं और घूम घूम कर पार्टियों में गईं. अब पता चला है कि कनिका कपूर को कोरोना का संक्रमण है. उन्हें कम से कम दूसरों की फिक्र होनी चाहिए. कोरोना से लड़ाई तभी जीती जा सकती है जब हमारे पास जिम्मेदारी, समझदारी और जानकारी का हथियार हो. हल्ला बोल में आज इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा.

Advertisement
Advertisement