मोदी से हारे, फेसबुक पर गुस्सा उतारे. कांग्रेस शायद यही कर रही है. जमीनी सिय़ासत से कटने के बाद कांग्रेस सोशल मीडिया में सियासत तलाश कर रही है. राहुल गांधी ने अमेरिकी मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाया कि फेसबुक और व्हाट्सएप पर BJP और RSS का कब्जा है. राहुल के आरोप पर BJP ने पलटवार किया और कहा कि ऐसे लूजर्स को जो अपनी पार्टी के लोगों को भी प्रभावित नहीं कर सकता- पूरी दुनिया RSS और बीजेपी के कंट्रोल में नजर आती है. आज हल्ला बोल में देखें इस मुद्दे पर जोरदार बहस.