बेरोजगारी से आतंकवाद पैदा होता है और GST की वजह से लिचिंग की समस्या बढती है. ये थ्योरी हमारी नहीं बल्कि उस पार्टी के अध्यक्ष की है जिसने करीब साठ साल तक इस देश में राज किया है. दरअसल, कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी विदेश गए तो देश के तमाम मुद्दों की चर्चा की. लेकिन विदेशी बुद्धिजीविय़ों के बीच बैठकर राहुल ने जो ज्ञान दिया उस पर सियासी घमासान छिड़ गया.