दिल्ली में एक बार फिर आम आदमी पार्टी को झाड़ूमार जीत मिलना संयोग है या प्रयोग. लोगों ने केजरीवाल के काम और विकास के राग पर मुहर लगाई. बीजेपी पूरा दम लगाकर भी दहाई भी नहीं पहुच पाई. दिल्ली की जनता ने ना तो बीजेपी के वादों को पसंद किया और ना ही शाहीन बाग के मुद्दे को. ऐसे में सवाल ये कि आखिर विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रदर्शन खराब क्यों हो रहा है. इस पर देखें हल्ला बोल.