scorecardresearch
 
Advertisement

हल्ला बोल: पद्मावती पर रानियों की पंचायत, कहा- दीपिका के ठुमके बर्दाश्त नहीं

हल्ला बोल: पद्मावती पर रानियों की पंचायत, कहा- दीपिका के ठुमके बर्दाश्त नहीं

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती पर देश भर में हाहाकार मचा हुआ है. एक साथ कई राज्यों में लोग सड़क पर उतर आए हैं, यहां तक कि अब तो फिल्म की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की नाक काटने के फतवे जारी होने लगे हैं. फिल्म पदमावती को लेकर हो रहे जगह जगह विवाद की चिगांरी अब गांव में भी फैल गई है. कई जगहों पर फिल्म पदमावती के डायरेक्टर सजंय लीला भेंसाली के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई और पुतले को आग के हवाले किया गया. प्रदर्शकारियों का कहना है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो सिलेमाघरों में तोडफोड़ करके आग लगा देंगे. देखें यह रिपोर्ट...

Advertisement
Advertisement