आज संविधान दिवस है. सरकार हो या विपक्ष दोनों का lamp-post है संविधान. दोनों को राह दिखाने वाली पुस्तक है हमारा संविधान. लेकिन, संविधान दिवस का मौका भी आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से बच नहीं सका. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने RSS का नाम लेकर फिर से सरकार को घेरा है. उन्होंने ये आरोप भी लगाया कि मनुस्मृति को मानने वाले आज मजबूरी में संविधान की बात कर रहे.