राहुल के वार पर पॉलिटिक्ल वॉर 2.0 शुरु हो चुका है. कांग्रेस के नेता ने मोदी सरकार पर लॉकडाउन फेल होने का आरोप लगाया तो लगातार दूसरे दिन बीजेपी ने पलटवार किया. आज मोर्चा संभाला संभाल कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने. उन्होंने राहुल गांधी पर निगेटिविटी फैलाने का आरोप लगाया. लॉकडाउन को लेकर चल रही लड़ाई के बीच लॉकड़ाउन बढ़ाने की संभावना भी जताई जा रही है. हल्ला बोल में आज इसी मु्द्दे पर देखें बड़ी बहस.