बिहार का चुनाव बेहद दिलचस्प हो चला है. 28 अक्टूबर को पहले चरण का मतदान होगा. लिहाजा चुनाव प्रचार जोरों पर है. एक तरफ नीतीश हैं तो दूसरी ओर तेजस्वी. कहने को लालू जेल में हैं लेकिन वो चुनावी खेल में भी हैं. जेल से ही लालू नीतीश पर निशाना साध रहे हैं, चुटकी ले रहे हैं, सवाल दाग रहे हैं. नीतीश बाबू 15 साल पूरे कर रहे हैं और आने वाले 5 सालो के लिए फिर से मैदान में हैं. लेकिन इस बार चुनौती थोड़ी बड़ी है. फ्रंट पर तेजस्वी हैं. अगल बगल तेजप्रताप भी हैं और बैक फ्रंट से लालू ने भी मोर्चा संभाल लिया है. जो जेल से ही नीतीश पर निशाना लगा रहे हैं. आज हल्लाबोल, इसी पर. देखिए अंजना ओम कश्यप के साथ.