अयोध्या में ट्रस्ट को लेकर एक तरफ साधु संतों में संग्राम है तो पांच एकड़ जमीन को लेकर मुसलमान भी परेशान हैं. कोई कहता है पांच एकड़ अधिगृहित जमीन में से ही चाहिए तो कोई कहता है पांच एकड़ कम है. खुद को मुसलमानों के सबसे बड़े ठेकेदार समझने वाले ओवैसी कह रहे हैं कि खैरात की जमीन नहीं चाहिए. देखें हल्ला बोल.