ओवैसी के इस बयान पर हंगामा मचा हुआ है कि एक दिन हिजाब पहनने वाली महिला पीएम बनेगी. क्या वो मुस्लिम महिला के पहनावे को PM पद की योग्यता के तौर पर Include करने का दांव चल रहे हैं? ओवैसी के बयान को लेकर बीजेपी से लेकर कांग्रेस और यहां तक कि कुछ मुस्लिम मौलाना भी पसंद नहीं कर रहे. सवाल है क्या ओवैसी के लिए हिजाब मजहबी है या सियासी? देखें हल्ला बोल.