लव जेहाद. इस दो शब्दों पर देश में फिर से बहस तेज और तीखी हो गई है. पहले मध्य प्रदेश ने अब उसके बाद उत्तर प्रदेश ने लव जेहाद के खिलाफ कानून का रोडमैप तैयार कर लिया है. ताजा विवाद तब शुरु हुआ जब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में भी सख्त कानून बनाने की वकालत शुरु की तो असदुद्दीन ओवैसी ने ऐसी किसी भी कोशिश को संविधान के खिलाफ बता दिया. राजस्थान के सीएम गहलोत ने चंद दिनों पहले ही इसे देश को बांटने की बीजेपी की साजिश कहा था. सवाल है कि लव जेहाद के नाम पर देश आखिर कबतक सियासी फसाद झेलता रहेगा. देखिए हल्ला बोल, अंजना ओम कश्यप के साथ.