एक टीवी कार्यक्रम में आधार कार्ड के आंकड़ों पर चर्चा हुई, जिसमें बिहार के सीमांचल क्षेत्र में आधार कार्ड के अत्यधिक घनत्व का मुद्दा उठाया गया. प्रस्तुत आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज में 126%, कटिहार में 123%, अररिया में 123% और पूर्णिया में 121% आधार कार्ड सैचुरेशन दर्ज किया गया है, जबकि पूरे बिहार का औसत 94% है.