आज सवाल ये कि क्या अपने देश में रहने के लिए हमें परमिट चाहिए. आज सवाल ये कि क्या 2-3 लोगों के बेतुके बयानों की गिरवी रहेगी देश की सियासत. आज सवाल ये कि आखिर क्यों नफरत के बोलों से मैली की जा रही है राजनीति. आज हमारा हल्लाबोल उस नीयत पर, जो देश में अलगाव का परमिट बांटने में लगे हैं.