scorecardresearch
 

उद्धव के खिलाफ हो कार्रवाईः राजनीतिक दल

शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्घव ठाकरे के उस बयान की बिहार के सभी प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं ने दलगत भावना से ऊपर उठकर निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में काम करने के लिए आने वाले बिहारियों को परमिट अनिवार्य किया जाए.

Advertisement
X
उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे

शिव सेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्घव ठाकरे के उस बयान की बिहार के सभी प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं ने दलगत भावना से ऊपर उठकर निंदा की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में काम करने के लिए आने वाले बिहारियों को परमिट अनिवार्य किया जाए.

इन दलों ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और उद्घव ठाकरे पर कार्रवाई की मांग की है. सतारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सी़ पी़ ठाकुर ने कहा कि उद्घव का यह बयान देश को बांटने वाला बयान है.

उनका बयान गैर जिम्मेदारना है. इस बयान का किसी हाल में समर्थन नहीं किया जा सकता है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने उद्घव के बयान पर कहा कि ये आरएसएस-राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चट्टे-बट्टे हैं. ये लोग सांप्रदायिक ताकतों के शह पर देश में प्रांतवाद के नाम पर सस्ती लोकप्रियता के लिए बयानबाजी कर रहे है.

कांग्रेस हुकूमत ऐसे तत्वों से निपटने में ढीला-ढाला रवैया अपना रही है. लालू ने कहा, 'शिव सेना व मनसे के नेता आतंकवादियों की तरह व्यवहार कर रहे हैं. भाजपा में अगर हिम्मत है तो बिहारियों के प्रति विषवमन के सवाल पर शिव सेना को राजग से बाहर का रास्ता दिखाये. महाराष्ट्र पूरे देश का है. किसी को भी देश में कहीं भी आने-जाने और काम करने का संवैधानिक हक प्राप्त है.'

Advertisement

राज्य के पशुपालन मंत्री और भाजपा नेता गिरीराज सिंह ने कहा कि किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए कहीं परमिट लेने का नियम नहीं है और संविधान में यह व्यवस्था भी नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देश का विभाजन करने की कोशिश है.

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के महासचिव और सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि राज और उद्घव एक ही खानदान के हैं, इस कारण उनके बयान का लब्बोलुआब भी एक है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वालों पर राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. यादव ने कहा कि अगर राज्य सरकार कोई कारवाई करने में सक्षम नहीं है तो केन्द्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए.

जनता दल (युनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि बिहारी अपने कर्म और पुरुषार्थ से कहीं जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र को बनाने में बिहारियों का भी योगदान है. ऐसे बयान देने वालों को जेल में डाल दिया जाना चाहिए.

 

Advertisement
Advertisement