ठीक 4 साल पहले की 26/11 की तारीख अभी भी नासूर बनकर हिंदुस्तान को चुभती है. पाकिस्तान से आए 10 आतंकियों के खूनी खेल की यादें आज भी हर किसी को सहमा देती है. लेकिन ऐसी ही आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों में अभी भी जबरदस्त खामियां हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या हमने अब तक 26/11 से सबक नहीं लिया है?