विकास बनाम बुर्का. मोदी ने रविवार को कांग्रेस पर हमला करते हुए बुर्के से जुड़ा बयान क्या दिया कि पूरी सियासत बुर्के के आसपास ही घूमने लगी. अब इन बयानबाजियों के जरिए कहां पर्देदारी हो रही है ये समझना जरूरी है. सोमवार को कांग्रेस मोदी पर हमले के लिए आकड़ों का पुलिंदा लेकर हाजिर हुई, और ये जताने की कोशिश की विकास पुरुष तो अपने ही राज्य में फिसड्डी साबित हुए हैं.