क्या 2014 के चुनाव में सबसे बड़ा मुकाबला राहुल गांधी बनाम आम आदमी पार्टी के कुमार विश्वास का होगा ... ये वो सवाल है जो कल से कई लोगों के जहन में घूम रहा होगा ... कई लोग इसे आम आदमी पार्टी की विश्वास कह सकते हैं... तो कई अति आत्मविश्वास ... असलियत जो भी हो ... लेकिन इस वक्त ये मुद्दा कांग्रेस से लेकर आम आदमी पार्टी के अंदर बेहद गंभीरता से देखा जा रहा है.