सारंगपुर हनुमानजी चित्र विवाद के बाद स्वामीनारायण संप्रदाय पर एक बार फिर बड़ा हमला हुआ है. इस बार बीजेपी के विधायक फते सिंह चौहाण ने निशाना साधा है. फते सिंह चौहाण ने कहा है कि स्वामीनारायण ज्ञान प्राप्ति की नहीं बल्कि धन इकट्ठा करने की संस्था बन गई है.