आपसे ही पैसा लेकर आपका विकास करने का वादा तो सरकारें कर देती हैं, लेकिन आपके ही पैसे की बर्बादी की जाती है. ये खबर गुजरात की है, जहां सरस्वती साधना योजना के तहत दलित-पिछड़े वर्ग की बेटियों को साइकिल दी जाती है लेकिन अब आरोप है कि बच्चियों की हजारों साइकिलें एक साल से कबाड़ हो रही हैं. लेकिन बांटी तक नहीं गईं. शिक्षा मंत्री कहते हैं कि साइकिल में खामियां मिलीं, इसलिए नहीं बांटी गईं, ना ही कोई भुगतान किया गया. देखें गुजरात आज तक.