scorecardresearch
 
Advertisement

सरस्वती साधना योजना को लेकर भूपेंद्र पटेल सरकार के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल, देखें गुजरात आजतक

सरस्वती साधना योजना को लेकर भूपेंद्र पटेल सरकार के खिलाफ विपक्ष का हल्लाबोल, देखें गुजरात आजतक

आपसे ही पैसा लेकर आपका विकास करने का वादा तो सरकारें कर देती हैं, लेकिन आपके ही पैसे की बर्बादी की जाती है. ये खबर गुजरात की है, जहां सरस्वती साधना योजना के तहत दलित-पिछड़े वर्ग की बेटियों को साइकिल दी जाती है लेकिन अब आरोप है कि बच्चियों की हजारों साइकिलें एक साल से कबाड़ हो रही हैं. लेकिन बांटी तक नहीं गईं. शिक्षा मंत्री कहते हैं कि साइकिल में खामियां मिलीं, इसलिए नहीं बांटी गईं, ना ही कोई भुगतान किया गया. देखें गुजरात आज तक.

Advertisement
Advertisement