सुशांत केस की जांच को लेकर सीबीआई ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. आज सुबह सुशांत के दोस्त सिदार्थ, स्टाफ नीरज और दीपेश सावंत को दोबारा तलब करके सवाल किए जा रहे हैं. साथ ही पूर्व एकाउंटेट रजत मेवाती को भी तलब किया गया है. ये वही रजत मेवाती है जिसे सुशांत की बहन और बहनोई ने गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर करने पर जमकर डांट लगाई थी. आज ही रिया को भी समन जारी करने के आसार हैं. देखें एक और एक ग्यारह.