scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली से मुंबई तक तेज हुई कोरोना के खिलाफ जंग! देखें खास रिपोर्ट

दिल्ली से मुंबई तक तेज हुई कोरोना के खिलाफ जंग! देखें खास रिपोर्ट

खबरों के डबलडोज एक और एक ग्यारह में बात करेंगे कोरोना से जुड़े सभी जरूरी अपडेट्स की. जिस अंदाज में कोरोना की महामारी पैर पसार रही है उससे लॉकडाउन-2 का होना तय माना जा रहा है. 6 राज्यों ने इस पर मुहर लगा दी है. अब देश भर में औपचारिक ऐलान का इंतजार है. साथ ही बात करेंगे फिल्ममेकर करीम मोरानी की बेटियों की. जिन्होंने फाइटर की तरह कोरोना की मात दे दी है. मिलवाएंगे जान लेने वाले नहीं बल्कि जान बचाने वाले यमराज से जो कोरोना की जंग में जिंदगी के साथ हैं और दिखाएंगे कोरोना से सुरों की जंग, वो भी राजस्थानी स्टाइल में. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement