देशभर में कोरोना के बढ़ते केस का आंकड़ा अब 1764 पहुंच चुका है. अब तक 150 मरीज ठीक हो चुके हैं. 50 मरीजों की मौत हो चुकी है. मरकज मामला भी बढता जा रहा है. जमात के प्रमुख की तलाश में शहर शहर तलाश जारी है लेकिन मौलाना ने ऑडियो जारी करके लोगों से सरकार की मदद करने को कहा. मौलाना साद आज शाम चार बजे प्रेस कांफ्रेस करने वाले हैं लेकिन जमात से निकले लोग शहर शहर पहुंचकर खतरे की वजह बन चुके हैं. इंदौर से लेकर कई शहरों में तो जांच करने पहुंची टीम पर हमले की खबरें तक है.