एक और ग्यारह में जाएंगे हर सॉलिड खबरों की तह में. अहमदाबाद में पुलिसवालों की क्यों रही है जांच? एक पुलिस वाला पॉजिटिव पाया गया है और उसके बाद हडकंप मचा है. साथ ही दिखाएंगे कि कैसे लॉक़डाउन 2 के पहले दिन सख्ती बढ़ा दी गई है.नई गाइडलाइस में क्या क्या है. वहीं राजस्थान के कोटा में फंसे हजारों छात्रों का क्या है हाल. ये छात्र देश भर से वहां पढने गए थे और लॉकडाउन में कैद हो गए हैं. और बात करेंगे कैसे इटली सबसे ज्यादा कोरोना से परेशान है. देखें वीडियो.