जमात प्रमुख मौलाना साद के खानदान पर पुलिस का शिकंजा कस गया है. साद के बेटे सईद से पुलिस ने दो घंटे तक पूछताछ की. उन 20 लोगों की लिस्ट मांगी गई है जो मरकज में सबसे ताकतवर माने जाते हैं. साद के बेटा सईद मरकज की व्यवस्था देखने वालों में सबसे आगे रहता है. दो घंटे की पूछताछ में क्राइम ब्रांच ने सईद से खातों से लेकर विदेशी जमातियों की डिटेल्स मांगी हैं. देखें वीडियो.