हरियाणा में कांग्रेस की हार पर दिल्ली से महाराष्ट्र तक खलबली है. सहयोगी ही अब कांग्रेस को घेर रहे हैं. उन्हें अहंकारी, अति आत्मविश्वसास में चूर और जीत को हार में बदलने में माहिर और ना जाने क्या-क्या बोल रहे हैं. शिवसेना उद्धव गुट ने तो कांग्रेस को हरियाणा की हार से महाराष्ट्र में सीख लेने की बात कही है.