नए मोटर एक्ट कानून में जुर्माना बढ़ाए जाने के साथ ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने वालों की कमर टूट गई है. सड़कों पर लंबे- लंबे चालान काटे जा रहे हैं. अगर चालान से कमाई की बात करें तो हरियाणा में नए नियमों के बाद से करीब 52 लाख के चालान काटे जा चुके हैं. वहीं ओडिशा में ये आंकड़ा 88 लाख तक पहुंच गया है और यूपी में तो 3 करोड़ से ज्यादा के चालान काटे जा चुके हैं. अगर अजब- गजब चालानों की बात करें तो कई बार तो चालानों की कीमत गाड़ी की कीमत से ज्यादा हो जाती है या फिर इंसान की एक महीने की सैलरी से ज्यादा चालान काटे गए हैं.