कोरोना से जंग में ये नई रणनीति है. बचना भी है और आगे भी बढ़ना है. लेकिन ये राह आसान नहीं. एक तरफ ल़ॉकडाउन में रियायत है तो दूसरी तरफ कोरोना तेजी से पांव भी पसार रहा है. ताजा आंकड़ों में चिंता बनी हुई है. दिल्ली में रेल मंत्रालय में भी कोरोना ने दखल दे दी है. केस सामने आने के बाद रेल भवन को दो दिनों के लिए सील कर दिया गया है. केंद्र सरकार ने इकोनॉमी की खराब होती हालत को देखते हुए रियायत का दरवाजा खोला लेकिन कोराना के बढ़ते केस ने जोखिम बढ़ाई है. ये वक्त संभलकर और सावधानी से आगे बढ़ने का है. देखिए ये वीडियो.