scorecardresearch
 
Advertisement

एक और एक ग्यारह: JNU प्रशासन की शिकायत के बाद आइशी पर FIR

एक और एक ग्यारह: JNU प्रशासन की शिकायत के बाद आइशी पर FIR

JNU हिंसा को लेकर पुलिस का शक लेफ्ट और ABVP के कार्यकर्ताओं के साथ बाहरी लोगों पर भी हैं.  पुलिस ने कुछ की पहचान जल्द करने का दावा भी किया गया है. लेकिन 4 जनवरी की हिंसा को लेकर पुलिस ने JNU छात्रसंघ प्रमुख आईशी घोष पर के दर्ज कर लिया है. JNU प्रशासन की शिकायत पर आईशी के खिलाफ सर्वर रूम में तोड़फोड़ और गार्ड से मारपीट का केस दर्ज किय गया है.

Advertisement
Advertisement