मौसम सर्द है लेकिन आगजनी की घटनाओं की लगातार खबरें आ रही हैं. गुजरात के सूरत में एलपीजी गैस से भरे एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से अफरातफरी मच गई. जब ट्रक में आग लगी तो थोड़ी ही दूर पर बच्चों से भरी स्कूल बस खड़ी थी यानी ये हादसा बड़ा भी हो सकता था. देश के दूसरे हिस्सों से भी आग लगने की खबरें आ रही हैं. दिल्ली से सटे नोएडा के ईएसआई अस्पताल में आग लग गई तो दिल्ली में प्रिंटिंग प्रेस में आग लगी.