scorecardresearch
 
Advertisement

Mumbai से वापसी लौटी Kangana Ranaut, PoK वाली बयान पर अड़ी

Mumbai से वापसी लौटी Kangana Ranaut, PoK वाली बयान पर अड़ी

उद्धव सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच टकराव जारी है. आज सुबह कंगना मुंबई से मनाली के लिए रवाना हो गई है. लेकिन उनके महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उनके तल्ख तेवर जारी हैं. कंगना कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई से मनाली के लिए निकली हैं. मुंबई छोड़ते हुए कंगना ने फिर पीओके का जिक्र किया. कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि जैसे भी बर्ताव मेरे साथ हुआ. उससे मेरे पीओके से तुलना वाली बात सही साबित हुई. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement