उद्धव सरकार और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के बीच टकराव जारी है. आज सुबह कंगना मुंबई से मनाली के लिए रवाना हो गई है. लेकिन उनके महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उनके तल्ख तेवर जारी हैं. कंगना कड़ी सुरक्षा के बीच मुंबई से मनाली के लिए निकली हैं. मुंबई छोड़ते हुए कंगना ने फिर पीओके का जिक्र किया. कंगना ने ट्वीट कर लिखा कि जैसे भी बर्ताव मेरे साथ हुआ. उससे मेरे पीओके से तुलना वाली बात सही साबित हुई. देखें वीडियो.