वक्री बुध की हर पल बदलती चाल से अब आप हो सकते हैं मालामाल. महालक्ष्मी को घर में रोक कर रख सकते हैं आप. शुक्रवार को बुध मां लक्ष्मी के नक्षत्र में वक्री हो रहा है और ये मौका दे रहा है कि आप महालक्ष्मी को प्रसन्न कर दूर कर लें अपनी गरीबी.जानिए पूजा के विधि-विधान.