एक ताला चढ़ाइए और मां से जो चाहे वो मांग लीजिए, मां कभी अपने भक्तों को निराश नहीं करेंगी. ये चमत्कार होता है वाराणसी के बंदी देवी मंदिर में जहां चढ़ाया जाता है ताले का प्रसाद. कहते हैं ताला चढ़ाने के डेढ़ महीने के भीतर भक्त की झोली भर जाती है.