ऊंचे आसमान में इठलाती है पताका. मंदिर करता है महिमा का गुणगान. सच्चे दरबार में उमड़ती है भक्ति का पवन और भक्त यहां भक्त करते हैं माता का बखान.  श्वेत चांदनी से धवल है माता की कीर्ति. संगमरमर की दीवारों से घिरा है देवी का स्थान.