राजस्थान के कोटा इलाके में स्थित है एक मंडप जिसकी दीवारों में दिखती है अद्भुत शिल्पकला की कोमलता. इसके तराशे हुए पत्थर में बसती है प्रेम औऱ समर्पण की स्मृतियां. अतीत की असीम शांति में लीन है मंडप की महिमा.