नंदी औऱ शिव का गहरा रिश्ता है, लेकिन तब क्या हो, जब नंदी की आंखों से ओझल हो जाए शिव, नंदी से दूर चले जाएं महादेव. वडोदरा के महादेव मंदिर में इन दिनों एक ऐसी ही घटना से रूबरू हो रहे हैं शिव भक्त. यहां शिवलिंग अपने स्थान से करीब 2 फीट खिसक चुका है और हालत यह हो गई है कि नंदी अपने आराध्य से आंख तक नहीं मिला पा रहे.