भगवान की पूजा तो आप करते ही होंगें. नौकरी,व्यापार और घर-तरक्की की प्रार्थना तो आपने जरुर की होगी. पर क्या कभी बिजनेस पार्टनर बनाने की बात सुनी है आपने? राजस्थान के चित्तौड़ जिला में है भगवान श्री कृष्ण का मंदिर जहां भक्त उनकी पूजा करने नहीं बल्कि उन्हें अपना पार्टनर बनाने जाते है.