धर्म में आज हम आपको रूबरू कराने जा रहे हैं कलियुग में गंगा के चमत्कार से. कलयुग में महादेव के प्रति गंगा की भक्ति की तीन ऐसी चमत्कारी कहानियां, जिन्हें देखने के बाद आपका सिर खुद-ब-खुद श्रद्धावश झुक जाएगा. तो सबसे पहले चलते हैं रामगढ़. यहां मां गंगा 24 घंटे महादेव का अभिषेक करती हैं. कहते हैं, जिसने भी मां के इस रूप के दर्शन कर लिए उसकी कोई भी मुराद बाकी नहीं रहती.