आप पर होगी अमृत की बरसात. और पलक झपकते ही पूरी हो जाएंगी मन की हर मुराद. जी हां, अगले छह महीने आपके लिए बेहद फलदायी हो सकते हैं. अगर आप कर लेते हैं सूर्य देवता की आराधना. 14 जनवरी को मकर संक्रांति है. और इस बार संक्रांति का संयोग आपके लिए हो सकता है बेहद खास.