सभी जानते हैं कि अपनी कैद में सीता को सताने में रावण ने कोई कसर नहीं छोड़ी. सीता की आंखों से लगातार आंसू गिरते रहे. सीता की आंखों से इतने आंसू गिरे कि एक कुंड बन गया और वो कुंड आज भी मौजूद है.