हम कई बार अंधेर से घबरा या डर जाते हैं. अधिकतर हमारे घरों में रहने वाले छोट-छोटे बच्चे अंधेरे में जाने के नाम पर ही चिखने-चिल्लाने लगते हैं, लेकिन अगर इस मंत्र का उच्चारण हम करें और अपने बच्चों से भी करवाने का प्रयास करें तो यह डर दूर किया जा सकता है.