क्रोध से भरे मन को यहां मिलती है शांति, यहां होता है गुस्से का इलाज. चाहे किसी भी तरह का क्रोध हो, नाराजगी हो या हो कोई तनाव, महादेव के सामने आते ही मन हो जाता है पूरी तरह शांत. ये शांतेश्वर महादेव हैं, जहां मिलती है क्रोध से तपते मन को शांति.