scorecardresearch
 
Advertisement

टपकेश्‍वर महादेव: जहां गुरु द्रोणाचार्य को मिले अपने गुरु

टपकेश्‍वर महादेव: जहां गुरु द्रोणाचार्य को मिले अपने गुरु

देहरादून में बने महादेव के मंदिर में आंखों के सामने चमत्कार होता है. गुफा की छत से बूंद-बूंद करके टपकती जल की बूंदें और उसमें नहाकर और अधिक पावन होकर उठते भगवान शिव शंकर. पौराणिक कथा के अनुसार, यह स्थान गुरु द्रोणाचार्य की तपस्थली भी है, जहां साक्षात शिव ने प्रकट होकर गुरु द्रोण को धनुर्विद्या की शिक्षा दी थी.

Advertisement
Advertisement