मंगलवार को बजरंग बली का आशीर्वाद पाने के लिए सभी हनुमान मंदिर जाते हैं. लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जहां भक्त जाते है संकटमोचन की गदा की मार खाने के लिए. यहां गदा की मार जिसने भी खा ली उसकी मुराद पूरी हो जाती है.