दर्शन कर लीजिए साक्षात केदारनाथ के, दर्शन कर लीजिए औघड़दानी के उस रुप के जो संवार देगा आपके सात जन्म, जिनके दर्शन मात्र से मिल जाएगा द्वादश ज्योतिर्लिगों के दर्शन का  फल. करीब साढ़े छह महीने बाद खुले हैं बाबा केदारनाथ के कपाट.