गुरुवार को है गंगा सप्तमी. 7 इच्छाओं को पूरा करने का मौका है यह, मां गंगा की आराधना कर उनका आशीर्वाद पाने का पावन दिन है. खाली झोली लेकर जाइए मां गंगा के पास और मां भर देंगी आपकी झोली सुख समृद्धि और खुशियों से.